पत्रकार की पत्नी निर्विरोध की जीत हासिल

सिवनी
ग्राम पंचायत उप चुनाव मे सेकड़ो युवा ने सभली कमान तो पत्रकार सरवन वर्मा की पत्नी श्रीमती सीता वर्मा ग्राम पंचयात खाखरा में बानी निर्विरोध उप सरपंच बनने पर उन्होंने कहा कि जनता के विकास के लिए पहली प्राथमिकता होगी शासन प्रशासन के समक्ष विभिन्न मांगों को रखकर उसे दूर कराने में पहली प्राथमिकता होगी जन-जन की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के लिए पंचायत में जन-जन की समस्या रखी जाएगी और उसके निराकरण को त्वरित निराकरण किया जाएगा उनकी जीत पर लोगों ने उत्साह और होकर मिठाइयां बांटी और एक दूसरे को बधाइयां दी.