विधानसभा अध्यक्ष ने शोक संतप्त परिवारों से भेट की

Spread the love

रीवा
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने अपने रीवा प्रवास के दौरान विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया तथा शोक संतप्त परिजनों से भेट की। भ्रमण के दौरान श्री गौतम ने पलिया त्रिवेणी सिंह में रामबहादुर सिंह के पिताजी के दुखद निधन पर दुख व्यक्त किया। विधानसभा अध्यक्ष बैराठपुर में मोटर साइकिल में बैठकर शिवदयाल साहू के घर पहुंचे तथा उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने उर्वाखीरी में रामसुशील मिश्रा के दुखद निधन पर शोक संतप्त परिवार से भेट की तथा उन्हें ढाढस बंधाया। विधानसभा अध्यक्ष ने पन्नी में रामश्रय मिश्र के पुत्री के दुखद निधन, किर्तिया में देवेन्द्र पाण्डेय की भाभी एवं वंशपति विश्वकर्मा की पत्नी के दुखद निधन, ऊधवपुर्वा में सुरसरी प्रसाद पाण्डेय के दुखद निधन एवं माड़व में चन्द्रमणि जायसवाल के बड़े पिताजी के दुखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात की।

विधानसभा अध्यक्ष ने करह गांव में नारायण कुशवाहा, नत्थू कोल, मोहम्मद बकरीदी बक्स के दुखद निधन पर तथा सनत कुमार कचेर की पुत्री एवं मोहम्मद इस्माइल की पुत्री के दुखद निधन पर एवं अमिरती में कमलेश सेन की पुत्री के दुखद निधन पर शोक व्यक्त किया। श्री गौतम ने सेंधी पहुंचकर वंशबहादुर सिंह के दुखद निधन, पुर्वा में राजमणि चतुर्वेदी की पत्नी के दुखद निधन एवं बेलहा नानकार में प्रेमलाल मिश्रा के दुखद निधन व रामगरीब मिश्रा की पत्नी के दुखद निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। विधानसभा अध्यक्ष के भ्रमण के दौरान रामनरेश तिवारी निष्ठुर, सुरेन्द्र सिंह चंदेल, पुष्पेन्द्र गौतम उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button