फतेहाबाद में गेहूं की फसल में लगी आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का किया प्रयास

Spread the love

फतेहाबाद
फतेहाबाद से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जिले के गांव रूपनगर ढाणी और पंचायत बोसवाल के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और भूसे में आग लग गई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया।

बताया जा रहा है कि यह आग गांव के पुरुषोत्तम, हंसराज मराठी, रोशन, पिंकी और रणजीत के खेतों में लगी है। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को मामले की सूचना दी। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। यह आग 22 से 25 एकड़ में लगी है। जिसमें 10 से 12 एकड़ गेहूं की खड़ी फसल और बाकी भूसा शामिल है। वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button