हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर, हाल-चाल जानने पहुंची CM सैनी

Spread the love

अंबाला

हरियाणा के ऊर्जा और परिवहन मंत्री अनिल विज के पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें कम से कम एक सप्ताह तक बेड रेस्ट की सलाह दी है। आज सीएम नायब सैनी अनिल विज का हाल जानने उनके निवास पर पहुंचे हैं। यहां सैनी ने  विज का कुशलक्षेम जाना। 

बता दें कि विज अपने काम को लेकर हमेशा सक्रिय रहते हैं और अक्सर धूप में भी अचानक निरीक्षण के लिए निकल जाते हैं। हालांकि इस दुर्घटना के कारण उनके कामकाज में अस्थायी बाधा आ सकती है। मंत्री अनिल विज की पीआर टीम के प्रवक्ता ने बताया कि मंत्री अनिल विज के बाएं पैर के अंगूठे के पास फ्रैक्चर हुआ है।

Related Articles

Back to top button