नूंह जिले के मेवात क्षेत्र में जल्द बिछेगी रेलवे लाइन, लगभग 2500 करोड़ रुपये तय की

Spread the love

गुरुग्राम
हरियाणा के नूंह जिले के मेवात क्षेत्र में पहली बार यात्री रेल सेवा शुरू होने जा रही है। यह ऐतिहासिक कदम केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली-सोहना-नूंह-फिरोजपुर झिरका-अलवर रूट को रेल नेटवर्क में शामिल करने के फैसले के बाद संभव हुआ है। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 2500 करोड़ रुपये तय की गई है, जिसकी आधिकारिक मंजूरी केंद्र सरकार ने भी दे दी है। इस रेलवे लाइन की काफी समय से मांग थी।

इस रेल लाइन की नींव 1971 में पड़ी थी, जब उनके पिता मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन ने गुड़गांव से सांसद बनने के बाद इस क्षेत्र के लिए रेलवे लाइन की मांग की थी। उसी साल केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सर्वे भी करवाया था। अब लगभग 5 दशक बाद यह सपना साकार हो रहा है।
 
रेल परियोजना को हरी झंडी मिलने के बाद पूरे मेवात क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। क्षेत्रवासियों ने भी इस घोषणा को लेकर प्रसन्नता जताई और इसे विकास की दिशा में बड़ा कदम माना।   

Related Articles

Back to top button