हरियाणा के गुरुग्राम में बस हादसे में दिल्ली पुलिस के जवान की मौत, 10 यात्री भी हुई घायल

Spread the love

गुरुग्राम
हरियाणा के गुरुग्राम में आज सुबह एक बस हादसे में दिल्ली पुलिस के जवान की मौत होने का मामला सामने आया है। हादसे में बस में सवार 10 सवारियां भी घायल हो गई। बस में कुल 34 यात्री सवार थे। प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान रोडवेज के सीकर डिपो की बस जो दिल्ली के सराय काले खां से सुबह 6 बजे चली थी।

बस धौलाकुआं, गुरुग्राम होते हुए सीकर की तरफ जा रही थी। जब सुबह 9 बजे बस बिलासपुर चौक पर फ्लाईओवर के पास बस पहुंची तो अचानक से एक वैगनआर कार रॉन्ग साइड में आ गई। ड्राइवर बनवारी लाल ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार को टक्कर मारते हुए बस डिवाइडर पर टकराते हुए पलट गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई।

बस के कंडक्टर भंवरलाल ने बताया कि कार ड्राइवर ठीक था। उसने कार और बस को देखा और मदद करने की बजाय मौके से भाग गया। किसी तरह राहगीर की मदद से वह बाहर निकला और शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। बस में 34 सवारियां बैठी हुई थी। भंवरलाल ने बताया कि कार ड्राइवर की गलती से यह हादसा हुआ है। ड्राइवर बनवारी लाल को घुटने और कमर में चोट आई है। लगभग सभी यात्री जख्मी हुए हैं, लेकिन एक 10 साल के बच्चे की हालत और दो-तीन दूसरे यात्रियों की हालत ज्यादा गंभीर है।
 
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस के अनुसार हादसे की सटीक वजह जानने के लिए जांच जारी है। हादसे के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस और कार को हटाकर यातायात बहाल किया।

Related Articles

Back to top button