बहु को बंधक बनाकर की मारपीट, पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया

Spread the love

भोपाल
 मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक महिला को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. पीड़िता ने ससुराल वालों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

यह घटना पिपलानी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि सीमा गौर और उसकी बहन की शादी एक ही घर में हुई थी. जबकि सीमा के पति की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. बताया जा रहा है कि दोनों बहनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद सीमा बहन को मारने सिलबट्टे से मारने गई थी.

जब बीच-बचाव में देवर उतरा तो विवाद और बढ़ने लगा. जिसके बाद देवर और ससुर ने महिला को बंधक बनाकर डंडे से जमकर पीटा. फिलहाल, पुलिस ने पीड़िता के शिकायत पर ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Related Articles

Back to top button