अमरनाथ यात्रा के दौरान मचा हड़कंप, तीर्थयात्री हुआ लापता

Spread the love

पंजाब
अमरनाथ यात्रा के दौरान एक तीर्थयात्री अचानक लापता हो गया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि, गंदेरबल जिले में एक अमरनाथ तीर्थयात्री 'रेलिंग' से कूदने के बाद लापता हो गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि लुधियाना निवासी सुरिंदर पाल अरोड़ा पुत्र गेन चंद अरोड़ा आधी रात को 7 लोगों के समूह में बरारीमार्ग से रेलपथरी की ओर ट्रेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें हाई-एल्टीट्यूड सिकनेस (ऊंचाई पर होने वाली बीमारी) हो गई। इस दौरान अरोड़ा अजीब व्यवहार करने लगा और इधर-उधर दौड़ने लगा। इसके बाद वह ठंडे पानी से नहाने गया और फिर रेलिंग से कूद गया।

सुरिंदर पाल अरोड़ा के रेलपथरी क्षेत्र में चश्मा पॉइंट के पास नाले में गिरने की आशंका जताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने इलाके में व्यापक तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। सुरक्षाबलों और बचाव दलों की टीमें लगातार क्षेत्रों में जांच कर रही है। अधिकारी लापता तीर्थयात्री का पता लगाने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर रहे हैं। पुलिस, माउंटेन रेस्क्यू टीम (एमआरटी), राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), जम्मू कश्मीर पुलिस (जेकेएपी) को उनकी तलाश में लगाया गया है। ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। 

Related Articles

Back to top button