बिहार को मिली बड़ी सौगात: पटना से हावड़ा तक बुलेट ट्रेन, दिल्ली तक सुपरफास्ट कनेक्टिविटी

Spread the love

पटना/ दिल्ली 
मुंबई से अहमदबाद के बीच बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। इस बीच दिल्ली से हावड़ा के बीच भी बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। यह बुलेट ट्रेन दिल्ली से चलकर पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक जाएगी। इस दौरान इसकी स्पीड 350 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। ऐसे में दिल्ली से पटना पहुंचने में 4 घंटे से भी कम समय लगेगा।

क्या होगा दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन का रूट

दिल्ली से हावड़ा पहुंचने के लिए इस ट्रेन के लिए 9 स्टेशन बनाए जाएंगे। पहला स्टेशन दिल्ली होगा। दिल्ली से निकलने के बाद ट्रेन सीधा आगरा कैंट पहुंचेगी। आगरा कैंट के बाद कानपुर सेंट्रल, फिर अयोध्या से लखनऊ होते हुए यह बुलेट ट्रेन वाराणसी पहुंच जाएगी। वाराणसी से चलने के बाद यह सीधा पटना रुकेगी और पटना से आसनसोल और आखिरी स्टॉपेज पश्चिम बंगाल का हावड़ा होगा।

बिहार में सर्वे का काम पूरा

'दैनिक भास्कर' की रिपोर्ट के अनुसार, बिहार में दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन का सर्वे पूरा हो गया है। इस सर्वे की रिपोर्ट को रेलवे मंत्रालय को सौंप दिया गया है। इसका निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में दिल्ली से वाराणसी तक किया जाएगा। इसके बाद दूसरे चरण में वाराणसी से लेकर हावड़ा तक पूरा किया जाएगा। इसके लिए कुल 5 लाख करोड़ रुपए का खर्च आएगा।
कितना लगेगा समय

दिल्ली से हवाड़ा के बीच 1669 किलोमीटर का सफर तय करने में इस बुलेट ट्रेन को कुल साढ़े 6 घंटे लगेंगे। इसके साथ ही दिल्ली से पटना पहुंचने के लिए 1078 किलोमीटर का सफर महज चार घंटों में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद पटना से हावड़ा का 578 किलोमीटर का सफर मात्र दो घंटे में पूरा कर लेगी।

यह ट्रेन दिल्ली से निकलने के बाद उत्तर प्रदेश के 5 स्टेशनों पर, बिहार के एक स्टेशन और पश्चिम बंगाल के दो स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन के लिए पटना में 60 किलोमीटर का एलिवेटेड ट्रैक बनाया जाएगा।

बता दें कि मुंबई से अहमदाबाद के बीच पहले ही एक बुलेट ट्रेन का ऐलान किया गया था। इस बुलेट ट्रेन का काम तेजी से चल रहा है। सरकार का कहना है कि जल्द ही काम पूरा कर लिया जाएगा और बुलेट ट्रेन चलने लगेगी।

Related Articles

Back to top button