सीतामढ़ी में हत्या के बाद बवाल, भीड़ ने जाम की सड़क

सीतामढ़ी
सीतामढ़ी शहर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब वे खुलेआम रिहायशी इलाकों में हत्या जैसी वारदातों को अंजाम देने से भी नहीं हिचक रहे हैं। शनिवार सुबह करीब 8:56 बजे सीतामढ़ी के मेहसौल चौक के पास प्रॉपर्टी डीलर वसीम खान उर्फ पुटू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावरों ने उन्हें उनके ही घर के पास गली में तीन गोलियां मारीं, जिसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है।
हत्या की इस घटना के बाद शहर में तनाव का माहौल है। स्थानीय लोग और मृतक के परिजनों ने शनिवार रात शव को मेहसौल चौक पर रखकर सड़क जाम कर दिया। भीड़ ने सरकार और पुलिस के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। जाम हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। एसपी अमित रंजन खुद मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया, लेकिन रविवार सुबह दोबारा गुस्साई भीड़ ने चौक को फिर दो घंटे के लिए जाम कर दिया।
स्थानीय निवासी तौकीर अहमद उर्फ सिकंदर ने कहा कि अपराधियों को जल्द चिन्हित कर उनका एनकाउंटर किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि अपराधी खुलेआम धमकी दे रहे हैं कि "तुम्हें घर के पास मारेंगे", जो पुलिस प्रशासन के लिए सीधी चुनौती है। वहीं सदाम हुसैन नामक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि जिस चौक के चारों ओर पुलिस थाने और चौकियां हैं, वहां इस तरह की घटना पुलिस की नाकामी को उजागर करती है।
बताया गया कि मृतक वसीम खान प्रॉपर्टी डीलिंग के अलावा अपने भाइयों के साथ पांच दुकानों का संचालन भी करते थे। उनका परिवार मेहसौल चौक स्थित उसी इलाके में रहता है जहां यह घटना हुई। इस वारदात के बाद कारोबारी वर्ग में भारी दहशत है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही और कमजोर व्यवस्था के चलते अपराधी बेखौफ होकर वारदातें कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में व्यवसायियों के शहर छोड़ने की आशंका जताई जा रही है।