पंजाब सीमा पर ड्रोन की संदिग्ध गतिविधि, BSF अलर्ट मोड में

दीनानगर
भारत-पाक सीमा के पास स्थित ठाकुरपुर गांव के नज़दीक एक बार फिर पाकिस्तानी ड्रोन की हलचल देखी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे बीएसएफ के जवानों ने सीमा में एक संदिग्ध ड्रोन की आवाज़ सुनी। जवान तुरंत सतर्क हो गए और अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद होकर कार्रवाई की, जिससे ड्रोन वापस पाकिस्तानी इलाके की ओर लौट गया।
पाकिस्तान लगातार ड्रोन के ज़रिए पंजाब में नशे और हथियारों की तस्करी की कोशिशें करता आ रहा है, लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की चौकसी के चलते ये साजिशें ज़्यादातर नाकाम हो जाती हैं। ड्रोन की आवाज़ सुनने के बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। दौरा गुला थाने के प्रभारी मोहन लाल और बहिरामपुर थाने के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। हालांकि, तलाशी के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
गौरतलब है कि पाकिस्तानी तस्कर अब ड्रोन के ज़रिए नशे और हथियार भारत भेजने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन बीएसएफ के जवान कई बार इन ड्रोन को मार गिराकर उनकी साजिशों को नाकाम कर चुके हैं। सरहद पर जवानों की सतर्कता ही देश की सुरक्षा की सबसे बड़ी ताकत है।