एक्शन सीन बना आखिरी सीन: स्टंटमैन राजू की मौत से सदमा

साउथ
फेमस स्टंटमैन राजू की मौत हो गई है। स्टंट आर्टिस्ट राजू (मोहनराज) की मौत डायरेक्टर पा.रंजीत और एक्टर आर्या की अपकमिंग फिल्म के सेट पर कार स्टंट करते समय हुई। हदासे के समय स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से कई फीट ऊपर हवा में उड़ी और फिर धड़ाम से जमीन पर गिरी। स्टंट के दौरान गाड़ी का अगला हिस्सा जोर से जमीन से टकराया और उनकी दर्दनाक मौत हो गई। इसका खौफनाक वीडियो सामने आया है।
साउथ एक्टर विशाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए स्टंटमैन राजू के निधन की पृष्टि की है। साथ ही उनकी मौत पर दुख भी जताया है। वहीं इस दुखद घटना ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर कर रख दिया है। कई बड़े-बड़े प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी है। साथ ही उन्हें चाहने वालों और दोस्तों ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जताया है। हालांकि मगर फिल्म के हीरो आर्या और डायरेक्टर पा. रंजीत ने इस हादसे के बारे में अभी तक कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है।
दरअसल डायरेक्टर पा. रंजीत, नागपट्टिनम में अपनी नई फिल्म ‘वेट्टूवम’ की शूटिंग कर रहे थे। सेट पर स्टंट करते हुए एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें स्टंटमैन की जान चली गई। पहले खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। हालांकि अब सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक खतरनाक स्टंट करते हुए ही बड़ा हादसा हो गया।
स्टंटमैन राजू उर्फ मोहनराज एक SUV गाड़ी चला रहे थे, जो रैंप से गुजरी और फिर पलट गई। गाड़ी सीधे नीचे गिरी और उसका आगे का हिस्सा जोर से जमीन से टकराया। वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू को गाड़ी से निकाला जा रहा है। ये हादसा बीते दिन 13 जुलाई को हुआ था।
स्टंटमैन की मौत के बाद परिवार का सहारा बने एक्टर विशाल
तमिल अभिनेता विशाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘यह बात पचा पाना बहुत मुश्किल है कि स्टंट आर्टिस्ट राजू का आज जैमी @arya_offl और @beemji रंजीत की फिल्म के लिए कार पलटने का एक सीक्वेंस करते समय निधन हो गया। मैं राजू को इतने सालों से जानता हूं।
उन्होंने मेरी फिल्मों में कई जोखिम भरे स्टंट बार-बार किए हैं। वह बहुत बहादुर इंसान हैं।’ अभिनेता ने राजू के परिवार को अपना समर्थन देने का भी आश्वासन दिया। उन्होंने आगे कहा,’मेरी गहरी संवेदनाएं आपके साथ है और उनकी आत्मा को शांति मिले। ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घड़ी में और शक्ति प्रदान करें। सिर्फ इस ट्वीट के लिए नहीं, बल्कि मैं उनके परिवार के भविष्य के लिए जरूर मौजूद रहूंगा क्योंकि मैं उसी फिल्म इंडस्ट्री से हूं और इतनी सारी फिल्मों में उनके योगदान के लिए भी धन्यवाद। तहे दिल से और अपना फर्ज समझते हुए, मैं उन्हें अपना समर्थन देता हूं। ईश्वर उनका और परिवार का भला करें।’
हर फिल्म के स्टंट के लिए पहली पसंद थे राजू
लोकप्रिय स्टंट कोरियोग्राफर सिल्वा ने भी इंस्टाग्राम पर राजू के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारे महान कार जंपिंग स्टंट कलाकारों में से एक, एस एम राजू का आज कार स्टंट करते समय निधन हो गया। हमारी स्टंट यूनियन और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री उन्हें याद करेगा।’ हालांकि, अभी तक एक्टर आर्य और निर्देशक पा रंजीत ने इस घटना के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। राजू कॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने साहसिक स्टंट के लिए जाने जाते थे और पिछले कुछ वर्षों में वे कई फिल्मों का हिस्सा रहे। उनका काम हर किसी को इतना पसंद था कि वह अपने फिल्म के खतरनाक स्टंट करने के लिए उन्हें मुंह मांगी फीस देते थे।