पटना में ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद मुठभेड़, पुलिस ने एक अपराधी को किया ढेर

Spread the love

पटना

पटना में अपराधियों और पटना पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इसमें पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हो गया है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। मामला पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना इलाके का है। रविवार की मध्य रात्रि लूट कांड के अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने जवाब कार्रवाई की तो एक अपराधी को गोली लग गई। हालांकि, इस घटना में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने दो अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया। इनकी पहचान पालीगंज थानाक्षेत्र के पैरपूरा गांव निवासी सूरज कुमार और आलोक कुमार के रूप में हुई है। सूरज कुमार को गोली लगी है, जिसका इलाज पटना में चल रहा है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा और चार गोलियां पुलिस ने बरामद की हैं।

सूरज कुमार के पैर के पास गोली लगी
दरअसल, रानीतालाब थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार को सूचना मिली थी कि बीते महीने पान दुकानदार सनी कुमार के साथ हुए लूट कांड का अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने काब गांव के पास पहुंचा है। जिसके बाद पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया और देर रात पुलिस की टीम अपराधी को पकड़ने पहुंची। जहां पुलिस को देखते ही अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी अपराधियों पर फायरिंग की, जिसमें सूरज कुमार के पैर के पास गोली लगी और वह घायल हो गया। वहीं, दूसरा अपराधी भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही
इधर, पूरी घटना को लेकर पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि बीते महीने रानीतालाब थानाक्षेत्र के सैदाबाद गांव के पास रात में एक पान दुकानदार सनी कुमार से हथियार के बल पर लूट की गई थी, जिसमें पुलिस अपराधियों की धरपकड़ में लगी हुई थी। इसी दौरान सूचना मिली कि लूट कांड का अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने काब गांव के पास पहुंचा है। इसके बाद पुलिस टीम का गठन किया गया और गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक अपराधी घायल हुआ, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Back to top button