आरजेडी को घेरते हुए विजय सिन्हा बोले– एनकाउंटर होगा, बुलडोजर भी चलेगा

पटना
बिहार में आपराधिक वारदातों के लालू-तेजस्वी की पार्टी राजद को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। नीतीश सरकार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि राजद के लोग बिहार का माहौल बनाकर सरकार को बदनाम करना चाहते हैं। लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार अपराधियों पर कठोर कार्रवाई के लिए संकल्पित है। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर होगा और बुलडोजर भी चलेगा।
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपराध के मुद्दे पर सोच साफ है कि अपराधी को किसी भी सूरत में बचने नहीं दिया जाएगा। जिस भाषा में समझेंगे उसी भाषा में समझाया जाएगा। जरूरत पड़ी तो एनकाउंटर होगा और बुलडोजर भी चलेगा। अपराधियों की संपत्ति को जब्त करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
आरजेडी को लपेटे में लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद संरक्षण में बिहार में यह वातावरण बन रहा है। ये फिर से जंगलराज लाना चाहते हैं। इसे हर हाल में खत्म करने का सरकार का संकल्प है। अराजकता लाने की उनकी कोशिश कभी सफल नहीं होगी।
विजय सिन्हा के बयान से राजद चिढ़ गई है। पार्टी प्रवक्ता एजाज अहमद का इसमें त्वरित रिएक्शन आया है। प्रवक्ता ने कहा है कि अपराध को रोकने की दिशा में सरकार गंभीर नहीं है। बिहार में आम जनों को अपराधियों के रहमोकरम पर छोड़ दिया गया है। क्योंकि बदमाशों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। दरअसल सरकार से स्थिति संभल नहीं रही है।
पिछले दिनों मुजफ्फरपुर पहुंचे विजय सिन्हा ने कहा था कि पुलिस को कार्रवाई की पूरी छूट है। एनकाउंटर और बुलडोजर ऐक्शन से पीछे नहीं हटेगी। बयान आने के ठीक बाद मुजफ्फरपुर पुलिस एक रेप आरोपी के घर पर पहुंच गई। कार्रवाई शुरू होने के साथ ही आरोपी ने पुलिस के आगे सरेंडर कर दिया। हालांकि तबतक कुछ ऐक्शन हो चुका था।