अमिताभ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ‘धड़क 2’ का ट्रेलर

Spread the love

 

मुंबई,

 बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर फिल्म धड़क 2 का ट्रेलर शेयर किया है। वर्ष 2018 में प्रदर्शित जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब फिल्म धड़क का सीक्वल धड़क 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है। इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की मुख्य भूमिका है।अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर 'धड़क 2' का आधिकारिक ट्रेलर शेयर करते हुए इसकी तारीफ की और कैप्शन में लिखा, सभी को शुभकामनाएं ..' अमिताभ की इस पोस्ट पर 'धड़क 2' की निर्माता मीनू अरोड़ा ने आभार जताते हुए लिखा, 'आपका आशीर्वाद और समर्थन मेरे और हम सभी के लिए बहुत मायने रखता है। धन्यवाद सर।' फिल्म धड़क 2 का निर्माण करण जौहर और धर्मा प्रोडक्शंस, जी स्टूडियोज़, क्लाउड 9 पिक्चर्स के तहत किया गया है। शाजिया इकबाल निर्देशित यह फिल्म एक अगस्त को रिलीज होगी।

 

Related Articles

Back to top button