PAK खिलाड़ियों ने फिर कराई इंटरनेशनल बेइज्जती, मोहम्मद हफीज के साथ हुई गलतफहमी के चलते उमर रन आउट हुए

नई दिल्ली
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में पाकिस्तान चैंपियन मे दमदार शुरुआत की है। टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में मोहम्मद हफीज के नेतृत्व वाली पाकिस्तान चैंपियन ने इंग्लैंड चैंपियन को 5 रन से हराया। इस मैच के दौरान एक बार फिर पाकिस्तान टीम की किरकिरी हो गई है। पाकिस्तान की पारी के दौरान बल्लेबाज उमर आमीन के रन आउट ने सबका ध्यान खींचा। 19 जुलाई को एजबेस्टन में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेड्स 2025 के पहले मुकाबले में इंग्लैंड चैंपियन के खिलाफ मोहम्मद हफीज के साथ हुई गलतफहमी के चलते उमर रन आउट हुए।
पाकिस्तान की पारी के 8वें ओवर में दिमित्री मस्कारेन्हास के खिलाफ मोहम्मद हफीज ने विकेट के पीछे शॉट मारकर एक रन चुराना चाहा। लेकिन गेंद सीधे फील्डर के हाथों में जाता देख उन्होंने अपना मन बदल लिया। इस बीच नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े उमर अमीन उनके काफी करीब पहुंच गए थे। हफीज के मना करने पर वह वापस लौटे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उमर 9 गेंद में 6 रन ही बना सके। मैच की बात करें तो पाकिस्तान चैंपियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद हफीज ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। वह 17वें ओवर में पवेलियन लौटे। इसके अलावा यामिन ने 13 गेंद में नाबाद 27 रन बनाए। इंग्लैंड चैंपियन के लिए ट्रेमलेट और प्लकेट ने 2-2 विकेट लिए।
इसके जवाब में इंग्लैंड चैंपियन की टीम निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 155 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से फिल मस्टर्ड ने 51 गेंद में 58 और इयान बेल ने 35 गेंद में 51 रन की पारी खेली। कप्तान इयोन मोर्गन 12 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। पाकिस्तान की ओर से रईस, तनवीर और यामिन को 1-1 विकेट मिला। पाकिस्तान का अगला मुकाबला इंडिया चैंपियन से 19 जुलाई को होगा।