करंट ने छीना सपना: आरएएस की तैयारी कर रहे छात्र की मौत

Spread the love

जयपुर

जयपुर के पॉश इलाके बजाज नगर में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 23 वर्षीय आरएएस अभ्यर्थी विकास विश्नोई की जान चली गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह केंद्रीय विद्यालय 1 के सामने से गुजर रहा था। बारिश के दौरान सड़कों पर पानी भरा हुआ था और स्ट्रीट लाइट के पोल में करंट आ गया था। जैसे ही विकास पोल के पास पहुंचा, उसे करंट लगा और वह वहीं गिर पड़ा। घटना का वीडियो पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें युवक करंट लगने के बाद पानी में गिरकर बहता नजर आ रहा है।

बजाज नगर थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने विकास को बहते देखा और तुरंत जयपुरिया अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विकास मूल रूप से सांचौर के राजीव नगर का रहने वाला था और पिछले 5 साल से जयपुर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने हाल ही में बी.एड. पूरी की थी और अब आरएएस परीक्षा की तैयारी में जुटा था।

परिजनों ने विद्युत विभाग और नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि मौके पर खुले तार पड़े थे और पोल में करंट फैला हुआ था। स्थानीय लोगों ने भी बताया कि उस दिन क्षेत्र में करंट फैलने की कई शिकायतें आई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिवार को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button