नशा मुक्त प्रदेश चाहिए, ड्रग्स माफिया पर कार्रवाई हो, अभी छोटी मछली पकड़ी है, बड़े मगरमच्छों पर कार्यवाही कब होगी – उमंग सिंघार

Spread the love

भोपाल 

मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन आज कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में बढ़ते MD ड्रग्स कारोबार, उसमें भाजपा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता और सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा उन्हें दिए जा रहे संरक्षण के खिलाफ जोरदार और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया।

कांग्रेस विधायक दल ने नेता प्रतिपक्ष श्री उमंग सिंघार के नेतृत्व में विधानसभा परिसर में इंजेक्शन और नकली ड्रग्स की सामग्री लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का उद्देश्य युवाओं को नशे के जाल से बचाना और ड्रग्स माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग करना था।

 नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा: 
प्रदेश में नशा युवाओं को बर्बादी की ओर धकेल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता ड्रग्स मामलों में पकड़े जा रहे हैं, लेकिन उन्हें संरक्षण देने वाले बड़े नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा सरकार सिर्फ छोटी मछलियों पर कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़े मगरमच्छ अब भी खुले घूम रहे हैं। उनपर कार्यवाही कब होगी ?

 उमंग सिंघार ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि – 

* भाजपा नेताओं के संरक्षण में ड्रग्स का अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है।
* हजारों करोड़ रुपये का ड्रग्स पकड़ा जा चुका है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ निचले स्तर पर सीमित है।
* जिन भाजपा नेताओं के नाम मछली गिरोह के वीडियो में सामने आ रहे हैं, उनकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
* कांग्रेस पार्टी "नशा मुक्त मध्यप्रदेश" की मांग को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करती रहेगी।

 नेता प्रतिपक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि सरकार ने ड्रग्स माफियाओं और उनके राजनीतिक सरंक्षकों पर कठोर कार्रवाई नहीं की, तो यह आंदोलन और उग्र होगा।

Related Articles

Back to top button