बिहार में वोटर लिस्ट पर सवाल, एक पते पर मिले सैकड़ों मतदाता, घर में रह रहे 246 लोग

Spread the love

जमुई
 पूरे राज्य भर में मतदाता पुनरीक्षण का काम चल रहा है. इसके पहले फेज में मतदाताओं का पुनरीक्षण कर मतदाता सूची के ड्राफ्ट का प्रकाशन किया गया है. लेकिन इस ड्राफ्ट में कई सारी गलतियां सामने आई हैं. कई लोगों के नाम एक तरफ से दूसरी तरफ डाल दिए गए हैं, तो कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट में आए ही नहीं है. लेकिन हैरान कर देने वाला मामला जमुई जिले में सामने आया है. जहां एक ही मकान में 246 लोग रह रहे हैं.

दरअसल, यह पढ़कर आपको भी हैरानी जरूर हो रही होगी. लेकिन यह मामला ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, जैसा आपको प्रतीत हो रहा है. मतदाता सूची के ड्राफ्ट का जो प्रकाशन किया गया है, उसमें ऐसी गड़बड़ी सामने आई है कि अब लोग परेशान हो गए हैं.

मतदाता सूची में सामने आई कई खामियां
यह पूरा मामला जमुई विधानसभा क्षेत्र और जमुई सदर प्रखंड के अमीन गांव में सामने आया है. जहां एक ही मकान संख्या पर 200 से भी अधिक लोगों के नाम दर्ज हैं. यह पूरा मामला आमीन गांव के मतदान केंद्र संख्या 86 पर सामने आया है. जहां बीएलओ की लापरवाही के कारण मतदाता सूची में कई गंभीर गलतियां सामने आई हैं. मतदान केंद्र संख्या 86 पर कुल 618 मतदाता है. जिसमें 277 पुरुष और 341 महिला मतदाता शामिल हैं. लेकिन इनमें से 246 मतदाता ऐसे हैं, जिनका नाम एक ही मकान संख्या पर दर्ज है. सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि एक ही मकान संख्या में हिंदू परिवार के लोग भी रह रहे हैं, और मुस्लिम परिवार के लोग भी शामिल हैं.

मकान संख्या के नाम पर गांव और इमामबाड़ा!
यहां प्रारूप मतदाता सूची में क्रम संख्या 9 में निर्वाचक मो. शरीफ का घर है, तो मकान संख्या तीन है. और यहां से लेकर निर्वाचन संख्या 255 पर कुल 246 लोग ऐसे हैं, जिनका नाम एक ही मकान संख्या में दर्ज है. क्रम संख्या 83 पर किशोरी चौधरी और 254 पर संजय कुमार चौधरी और 255 पर राजीव साह का नाम है. यह सभी मकान संख्या तीन के निवासी हैं. ठीक ऐसे ही क्रम संख्या 608 से 618 तक मकान संख्या की जगह गांव का नाम दर्ज किया गया है. जबकि क्रम संख्या 617 में मकान संख्या के रूप में इमामबाड़ा को दिखाया गया है. इस तरह की गलतियां सामने आने के बाद अब लोग यह नहीं समझ पा रहे कि उन्हें आखिर इस मामले में क्या कुछ करने की जरूरत है.

Related Articles

Back to top button