गोड्डा में मुठभेड़, पुलिस की गिरफ्त से छूटने की कोशिश में मारा गया अपराधी

Spread the love

गोड्डा

 झारखंड के गोड्डा जिले में सोमवार तड़के पुलिस की हिरासत से फरार होने की कोशिश के दौरान हुई मुठभेड़ में एक कुख्यात अपराधी की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दुमका जोन के पुलिस महानिरीक्षक शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक की पहचान सूर्य नारायण हंसदा उर्फ सूर्य हंसदा के रूप में हुई है, जो गोड्डा और साहिबगंज जिलों में दर्ज कई आपराधिक मामलों में वांछित था। सिन्हा ने बताया कि हंसदा को रविवार को गोड्डा पुलिस ने देवघर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद हथियारों की बरामदगी के लिए उसे लालमटिया ले जाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘इस दौरान उसके सहयोगियों ने पुलिस दल पर गोलियां चलाईं और हंसदा ने भी हिरासत से भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई और मुठभेड़ में हंसदा की मौत हो गई।''

 

Related Articles

Back to top button