हिमेश रेशमिया का नया ट्रैक ‘साज़’ रिलीज़

Spread the love

मुंबई,

हिमेश रेशमिया का नया गाना ‘साज़’ रिलीज हो गया है। हिट मशीन हिमेश रेशमिया एक बार फिर अपने नए गाने ‘साज़’ के साथ माइक थामे नज़र आए। यह एक आत्मीय और भावनात्मक गीत है, जो दिल को गहराई से छू लेने का वादा करता है। हिमेश के फैन्स लंबे समय से उनके नए गाने का इंतज़ार कर रहे थे और हिमेश ने उन्हें ‘साज़’ का तोहफ़ा दिया है।

हाल ही में हिमेश रेशमिया ने इतिहास रच दिया जब उन्होंने ब्लूमबर्ग की दुनिया के सबसे प्रभावशाली पॉप सितारों की रैंकिंग में जगह बनाई। इस प्रतिष्ठित सूची में शामिल होने वाले वे एकमात्र भारतीय बने। सालों में हिमेश रेशमिया ने 2000+ सुपरहिट गाने दिए हैं और यूट्यूब पर 200 अरब से ज़्यादा व्यूज़ का रिकॉर्ड बनाया है। उनका अपना म्यूज़िक लेबल हिमेश रेशमिया मेलोडीज यूट्यूब पर 25 अरब से अधिक व्यूज़, 12.5 अरब ऑडियो स्ट्रीम्स और एक करोड़ से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ सबसे बड़ा म्यूज़िक लेबल बन चुका है, जो किसी भी व्यक्तिगत कलाकार का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

हिमेश के शो हमेशा फैन्स में बेमिसाल उत्साह भर देते हैं और अब हिमेश जल्द ही नए कॉन्सर्ट्स की लिस्ट अनाउंस करने वाले हैं। मुंबई और दिल्ली को हिला देने के बाद, हिट मशीन अब और भी बड़े म्यूज़िकल शो के साथ तैयार हैं। इसके अलावा हिमेश जल्द ही एक और गाना ‘जानम तेरी कसम’ लेकर आ रहे हैं, जिसमें वे बतौर प्रोड्यूसर नज़र आएँगे और निर्देशक विनय सपारू और राधिका राव की जोड़ी एक नई फ्रेश पेयरिंग को पेश करेगी।

 

Related Articles

Back to top button