म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका, Brent Hinds का आकस्मिक निधन

Spread the love

लॉस एंजिल्स

अमेरिकन संगीत की दुनिया का जाना माना नाम ब्रेंट हिंड्स का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है. खबर मिल रही है कि सड़क दुर्घटना के कारण पूर्व गायक की मौत हुई है. हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन के पूर्व गायक-गिटारिस्ट ब्रेंट हिंड्स के निधन की जानकारी बैंड के सदस्यों ने दिया है.

कैसे हुआ निधन?
बता दें कि अटलांटा पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात हार्ले-डेविडसन मोटरसाइकिल चलाते समय गायक ब्रेंट हिंड्स  की मौत हो गई. बीएमडब्ल्यू एसयूवी चालक द्वारा सड़क पर मोड़ लेते समय ये घटना हुई है. खबर है कि ब्रेंट हिंड्स  घटनास्थल पर ही बेसुध हो गए थे.

गायक-गिटारिस्ट के निधन पर बैंड ने जताया दुख
गायक ब्रेंट हिंड्स के निधन पर हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन ने सोशल मीडिया के जरिए दुख व्यक्त किया है. बैंड ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘हम बहुत दुखी और स्तब्ध हैं और अभी भी शानदार कलाकार के जाने के गम को भुलाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे व्यक्ति को जिसके साथ हमने इतनी सारी सफलताएं, उपलब्धियां और संगीत का निर्माण किया,  जिसने इतने सारे लोगों के दिलों को छुआ.’

कौन थे ब्रेंड हिंड्स?
बता दें कि ब्रेंट हिंड्स का जन्म अमेरिका के हेलेना शहर में 16 जनवरी 1974 को हुआ था. विलियम ब्रेंट हिंड्स एक अमेरिकी संगीतकार थे, जो अटलांटा हेवी मेटल बैंड मैस्टोडॉन के प्रमुख गिटारिस्ट के रूप में जाने जाते थे. मैस्टोडॉन के दो एल्बम काफी प्रसिद्ध हुए थे, जिनमें एक 2017 का “एम्परर ऑफ सैंड” है और दूसरा 2014 में आया “वन्स मोर राउंड द सन है. हालांकि इसी साल मार्च में ब्रेंट हिंड्स  ने बैंड छोड़ दिया था.

Related Articles

Back to top button