राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की तैयारी, विश्वविद्यालय- कॉलेज स्तर पर पाठ्यक्रम निर्माण कार्यशालाएं

Spread the love

भोपाल

उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री इन्दर सिंह परमार के निर्देशों के अनुपालन में, उच्च शिक्षा विभाग ने अध्यादेश क्रमांक 14 (1) एवं 14 (2) के संदर्भ में स्नातक द्वितीय तथा तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय/चतुर्थ सेमेस्टर के लिए पाठ्यक्रम निर्माण को लेकर विभिन्न विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में कार्यशाला आयोजन के लिए तिथियां निर्धारित की है। यह विश्वविद्यालय/महाविद्यालय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में, पूर्वानुसार आवंटित विषय पर निर्धारित तिथियों पर कार्यशालाओं का आयोजन करेंगे।

जारी आदेश के अनुसार देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में गणित विषय पर 15 एवं 16 सितंबर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में इतिहास विषय पर 15 एवं 16 सितंबर, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में भौतिक विज्ञान विषय पर 15 एवं 16 सितंबर, अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा में दर्शन शास्त्र विषय पर 15 एवं 16 सितंबर, अटल बिहारी बाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल में हिंदी साहित्य विषय पर 15 एवं 16 सितंबर, महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन में संस्कृत विषय पर 15 एवं 16 सितंबर, बरकतुल्ला विश्वविद्यालय भोपाल में समाज शास्त्र विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, पंडित शंभूनाथ शुक्ला विश्वविद्यालय शहडोल में रसायन शास्त्र विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल में राजनीति शास्त्र विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, एकेएस विश्वविद्यालय सतना में वाणिज्य विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय सीहोर में वनस्पति विज्ञान विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर में अर्थशास्त्र विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, एमिटी विश्वविद्यालय ग्वालियर में मनोविज्ञान विषय पर 17 एवं 18 सितंबर, वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर में प्रबंधन विषय पर 22 एवं 23 सितंबर, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय भोपाल में प्राणिशास्त्र विषय पर 22 एवं 23 सितंबर, जागरण लेक विश्वविद्यालय भोपाल में अंग्रेजी साहित्य विषय पर 22 एवं 23 सितंबर, राजा विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में भूगोल विषय पर 22 एवं 23 सितंबर, शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालय जबलपुर में गृह विज्ञान विषय पर 22 एवं 23 सितंबर और राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्वविद्यालय ग्वालियर में संगीत विषय पर 23 एवं 24 सितंबर को कार्यशाला आयोजित होगी।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के परिप्रेक्ष्य में आवंटित विषय पर स्नातक द्वितीय तथा तृतीय वर्ष एवं स्नातकोत्तर तृतीय/चतुर्थ सेमेस्टर के लिए पाठ्यक्रम निर्माण का परीक्षण करना तथा नवीन सुझाव प्रस्तावित करते हुए पाठ्यक्रम में भारतीय ज्ञान परम्परा और उस विषय पर भारतीय ज्ञान के इतिहास का समावेश करना है।

कार्यशाला में संबंधित विषय के केन्द्रीय अध्ययन मण्डल के सदस्य, संबंधित अध्ययन मण्डल के लिए शिक्षित फैसिलिटेटर सदस्य, संबंधित विश्वविद्यालय से संबंधित विषय का अध्ययन मण्डल, संबंधित विश्वविद्यालय के क्षेत्राधिकार के शिक्षाविद् एवं उच्च शिक्षा द्वारा चिन्हित विषय विशेषज्ञ सहभागिता करेंगे।

 

Related Articles

Back to top button