अहमदाबाद में टीम इंडिया का जलवा, वेस्टइंडीज पर 286 रनों की लीड के साथ बनाई पकड़

Spread the love

अहमदाबाद 

भारत-वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. आज (4 अक्टूबर) इस मुकाबले का तीसरा दिन है. वेस्टइंडीज की टीम अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही है. वेस्टइंडीज का स्कोर 20 रन को पार कर चुका है और उसके 2 विकेट गिरे है.

मुकाबले में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 5 विकेट पर 448 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी. भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 286 रनों की लीड मिली. वहीं वेस्टइंडीज की पहली पारी 162 रनों पर सिमट गई थी.

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी का स्कोरकार्ड

बल्लेबाज विकेट रन
जॉन कैम्पबेल कैच साई सुदर्शन, बोल्ड रवींद्र जडेजा 14
तेजनारायण चंद्रपॉल कैच नीतीश कुमार रेड्डी, बोल्ड मोहम्मद सिराज 8
एलिक अथानाज नाबाद  
ब्रैंडन किंग नाबाद  

विकेट पतन: 12-1 (तेजनारायण चंद्रपॉल, 7.2 ओवर)

भारत की पहली पारी: राहुल-जुरेल-जडेजा के शतक
भारत की पहली पारी में केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतकीय योगदान दिया. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने 197 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए, जिसमें 12 चौके शामिल रहे. ये राहुल का टेस्ट में 11वां शतक रहा. वहीं घर पर ये उनका दूसरा टेस्ट शतक था. ध्रुव जुरेल ने 15 चौके और तीन छक्के की मदद से 210 गेंदों पर 125 रन बनाए. जबकि जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 176 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए. जुरेल के टेस्ट करियर का ये पहला और जडेजा के टेस्ट करियर छठा शतक रहा. वेस्टइंडीज की ओर से रोस्टन चेज ने दो विकेट चटकाए.

Related Articles

Back to top button