वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, टीम से बाहर हुआ दिग्गज ऑलराउंडर

Spread the love

पर्थ
 भारत के खिलाफ 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक और बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन हल्की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस चोट का आगामी एशेज पर गहरा असर पड़ सकता है.

26 साल के ग्रीन की जगह मार्नस लाबुशेन को टीम में शामिल किया गया है. लाबुशेन शनिवार रात शेफील्ड शील्ड मैच खत्म होने के बाद एडिलेड से उड़ान भरेंगे और रविवार को होने वाले पहले वनडे से पहले पर्थ में ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ेंगे.

ग्रीन न्यूजीलैंड के टी-20 अंतरराष्ट्रीय दौरे से चूकने के बाद हाल ही में प्रतिस्पर्धी गेंदबाजी में लौटे थे और पिछले हफ्ते पर्थ में न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआती शील्ड राउंड में खेले थे. उन्हें मैच में आठ ओवर फेंकने थे, लेकिन उन्होंने केवल चार ओवर फेंके और एक विकेट लिया.

भारत के खिलाफ पहले दो वनडे मैच में उनके गेंदबाजी करने की संभावना कम ही थी, लेकिन 28 अक्टूबर से शुरू होने वाले शील्ड के तीसरे दौर में ज्यादा ओवर गेंदबाजी करने के लिए वह अपनी क्षमता बढ़ा रहे थे. उन्हें सिडनी में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे से आराम दिया जा रहा था और एशेज की तैयारी के लिए शील्ड के तीसरे और चौथे दौर में खेलने के लिए वह इसके बाद होने वाली टी-20 सीरीज से भी चूकने वाले थे.

खबर है कि कैमरन ग्रीन थोड़े समय के लिए पुनर्वास अवधि से गुजरेंगे और उम्मीद की जा रही है कि वह 11 दिन में WACA में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के तीसरे शील्ड मैच में खेल और गेंदबाजी कर सकेंगे.

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 19 अक्टूबर को पर्थ वनडे से होगी. इसके बाद 23 तारीख को एडिलेड में दूसरा मैच तो सिडनी में 25 अक्टूबर को तीसरा और आखिरी वनडे इंटरनेशनल खेला जाएगा, इसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जाएगी.

 

Related Articles

Back to top button