पंजाब में दहशत: विदेशी लौटे युवक की मौत के बाद फैली जानलेवा बीमारी की खबर

गुरदासपुर
गुरदासपुर में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज फिर एक 25 साल के युवक इंदरजीत सिंह उर्फ इंदू की डेंगू से मौत की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, मरने वाला युवक वार्ड नंबर 16 मोहल्ला नांगल कोटली की गुरुद्वारा साहिब वाली गली का रहने वाला था। जानकारी के मुताबिक, युवक बहुत मेहनती था और अपने परिवार की आर्थिक हालत ठीक करने के लिए दुबई गया था और कुछ समय पहले ही दुबई से गुरदासपुर लौटा था।
इलाके में युवक की मौत से मोहल्ले के लोग बहुत गुस्से में हैं और आरोप लगा रहे हैं कि राजनीतिक साजिश के कारण इलाके के साथ भेदभाव हो रहा है। शहर में डेंगू के तेजी से फैलने के बावजूद अब तक मोहल्ले में कोई स्प्रे या फॉगिंग नहीं की गई है। अगर कोई स्प्रे या फॉग करने आता है, तो वह घरवालों का नाम पूछता है और कुछ घरों में फॉग करके चला जाता है। पूरे मोहल्ले में कोई फॉगिंग या स्प्रे नहीं होता।