लूव्र म्यूजियम का अलार्म: चोर ले उड़े अनमोल कलाकृतियाँ, जनता के लिए बंद

Spread the love

पेरिस 
फ्रांस की राजधानी पेरिस में स्थित मशहूर लूव्र म्यूजियम को रविवार की सुबह अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक, संग्रहालय से बहुमूल्य आभूषणों की चोरी हुई है। फ्रांस की संस्कृति मंत्री राशिदा दाती ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि संग्रहालय में हुई इस चोरी की जांच चल रही है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, चोरों ने सुरक्षा प्रणाली को चकमा देकर संग्रहालय की प्रसिद्ध गैलरी से कीमती आभूषण चुरा लिए।

राशिदा दाती ने एक्स पर एक पोस्ट साझा कर बताया कि आज सुबह लूव्र संग्रहालय के खुलने के समय डकैती का मामला सामने आया। चोरी की खबर के बाद जारी वीडियो फुटेज में संग्रहालय से बाहर निकलने के लिए आगंतुकों की लंबी कतारें दिखाई दीं, जबकि अन्य वीडियो में संग्रहालय के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती नजर आई।

एएफपी न्यूज एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से सूचना दी कि लुटेरे कथित रूप से आभूषणों को लेकर संग्रहालय से फरार हो गए। इस घटना के बाद लूव्र को पूरे दिन के लिए बंद रखा गया। संग्रहालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि वह ‘विशेष परिस्थितियों के कारण’ बंद रहेगा, लेकिन डकैती से जुड़ी कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं साझा की।

आधिकारिक तौर पर म्यूजी डू लूव्र के नाम से जाना जाने वाले इस संग्रहालय लगभग 5 लाख कलाकृतियां है, जिसमें इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पेंटिंग्स भी शामिल हैं। इनमें लियोनार्डो दा विंची की मोना लिसा, द वेडिंग फीस्ट एट काना और द वर्जिन एंड चाइल्ड विद सेंट ऐनी जैसी अमूल्य कृतियां प्रमुख हैं।

Related Articles

Back to top button