ONGC भर्ती 2025: 10वीं, ITI और ग्रैजुएट युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 2623 अप्रेंटिस पदों पर आवेदन करें

Spread the love

नई दिल्ली

ऑयल एंड नेचुरल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) की ओर से अप्रेंटिस पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2623 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट ongcindia.com पर जाना होगा। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2025 से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 तय की गई है। चयनित उम्मीदवारों का रिजल्ट 26 नवंबर 2025 को जारी किया जाएगा।

शैक्षणिक योग्यता-
हर एक पद के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग- अलग-अलग है। उम्मीदवारों का 10वीं पास, आईटीआई पास या ग्रैजुएट होना चाहिए।

उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।

आयु सीमा-
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 6 नवंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी। एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की राहत दी जाएगी।

स्टाईपेंड-
1. ग्रैजुएट अप्रेंटिस-12,300 रुपये

2. तीन वर्षीय डिप्लोमा- 10,900 रुपये

3. ट्रेड अप्रेंटिस (10वीं/12वीं) – 8,200 रुपये

4. ट्रेड अप्रेंटिस ( एक वर्षीय आईटीआई ट्रेड) – 9,600 रुपये

5. ट्रेड अप्रेंटिस ( दो वर्षीय आईटीआई ट्रेड) – 10,560 रुपये

भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए।

6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

Related Articles

Back to top button