मैच का मोड़! हर्षित राणा ने हेड को चलता किया, ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा झटका

नई दिल्ली
इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच आज एडिलेड में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 265 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया की टीम में 3 बदलाव हुए।
भारतीय टीम बिना किसी बदलाव के उतरी। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये मैच करो या मरो की स्थिति वाला है, क्योंकि इस मैच में भारत हारा तो सीरीज भी गंवा बैठेगा। इस मुकाबले में भारत को अच्छी शुरुआत नहीं मिली। शुभमन गिल 8 और विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हो गए। रोहित शर्मा ने 73, श्रेयस अय्यर ने 61 और अक्षर ने 44 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जैम्पा ने 4, जेवियर बार्टलेट ने 3 विकेट निकाले और दो विकेट मिचेल स्टार्क को मिले।
ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका, हर्षित राणा ने हेड को किया आउट
ऑस्ट्रेलिया को 54 रन के स्कोर पर दूसरा झटका लगा है। हर्षित राणा ने ट्रेविस हेड को विराट कोहली के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। हेड ने 40 गेंद में 28 रन बनाए।