अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने किया डिपोर्ट, भारत पहुंचते ही NIA ने पकड़ा; पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई

Spread the love

नई दिल्ली 
जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई, जिसे पूर्व महाराष्ट्र मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग जैसे मामलों में नामजद किया गया है, अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद भारत लाया गया। भारत पहुंचते ही NIA ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया।

200 भारतीयों की डिपोर्टेशन लिस्ट में शामिल
अनमोल, पंजाब के फ़ाज़िल्का का रहने वाला है और वह उन 200 भारतीय नागरिकों में शामिल है जिन्हें हाल ही में अमेरिका ने वापस भेजा है। इनमें पंजाब के दो फरार आरोपी भी शामिल बताए जाते हैं अनमोल बिश्नोई पर देशभर में करीब 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
  
इन बड़े मामलों में शक की सुई अनमोल पर
जांच एजेंसियों की नज़र तीन हाई-प्रोफाइल मामलों में उसकी कथित भूमिका पर है—
    2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या
    2024 में NCP नेता बाबा सिद्दीकी का मर्डर
    सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग

फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने का आरोप
मूसेवाला की हत्या के बाद 2022 में अनमोल के फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने की आशंका जताई गई थी। वह पिछले साल अमेरिका में पकड़ा गया था। अदालत ने हाल ही में उसका शरण आवेदन (Asylum) भी खारिज कर दिया था, जिसके बाद डिपोर्टेशन की कार्रवाई पूरी की गई।

भारत ने की थी औपचारिक मांग
भारत सरकार ने जनवरी 2024 में अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा था। NIA ने 2023 में दायर चार्जशीट में आरोप लगाया था कि अनमोल ने गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ मिलकर 2020 से 2023 के बीच कई आतंकी और संगठित अपराध गतिविधियों में मदद की।

 

Related Articles

Back to top button