सीएम नायब सैनी ने किया ऐलान: विशाल कैंपस में स्थापित होगा गुरु तेग बहादुर कृषि महाविद्यालय

Spread the love

हरियाणा 
हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी वर्ष को समर्पित चौथी नगर कीर्तन यात्रा का मंगल शुभारंभ मंगलवार को साढौरा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अरदास के साथ हुआ। मुख्यमंत्री ने गुरु तेग बहादुर जी के तप, त्याग और मानवता की रक्षा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा ड्योढी साहिब को अपने ऐच्छिक कोटे से 31 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि सभी चार नगर कीर्तन यात्राएं विभिन्न जिलों से होकर 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र पहुंचेंगी। 24 नवंबर को सर्वधर्म सम्मेलन और 25 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में भव्य महा समागम आयोजित किया जाएगा।

किशनपुरा में बनेगा गुरु तेग बहादुर कृषि महाविद्यालय
कलेसर वन्यजीव प्राणी कार्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतापनगर क्षेत्र के किशनपुरा में 45 एकड़ भूमि पर गुरु तेग बहादुर कृषि महाविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके निर्माण से यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र सहित उत्तर हरियाणा के विद्यार्थियों व किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक, अनुसंधान, पशुपालन, डेयरी, जल प्रबंधन और जैविक खेती जैसी उन्नत सुविधाएं मिलेंगी। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र के शैक्षणिक और आर्थिक विकास के लिए बड़ा कदम बताया।

गुरुओं की शिक्षाओं को आगे बढ़ाने की सरकार की प्रतिबद्धता
 मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि गुरुओं और महापुरुषों की शिक्षाओं व परंपराओं को आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में गुरु तेग बहादुर चेयर की स्थापना, पंचकूला–पावंटा साहिब मार्ग का नामकरण गुरु गोविंद सिंह जी के नाम पर और कुरुक्षेत्र–लोहगढ़ मार्ग का नामकरण बाबा बंदा सिंह बहादुर के नाम पर किए जाने जैसे निर्णय शामिल हैं। समारोह के दौरान साढौरा की चौथी नगर कीर्तन यात्रा में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिर पर गुरु ग्रंथ साहिब धारण किए हुए विशेष आकर्षण का केंद्र रहे।

Related Articles

Back to top button