एक्शन मोड में पंजाब सरकार: गैंगस्टर मामले में लापरवाही पर SSP मनिंदर सिंह सस्पेंड

Spread the love

चंडीगढ़ 
पंजाब में बढ़ती गैंगस्टर गतिविधियों के बीच राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए अमृतसर (ग्रामीण) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने साफ किया है कि कानून-व्यवस्था से समझौता करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा. यह पंजाब पुलिस में पिछले एक महीने में तीसरा बड़ा निलंबन है, जिससे सरकार के सख्त रुख का संकेत मिलता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार (15 नवंबर 2025) को जारी बयान में कहा कि राज्य में गैंगस्टरों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में किसी तरह की ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी. इसी सख्ती के तहत अमृतसर (ग्रामीण) के एसएसपी मनिंदर सिंह को निलंबित कर दिया गया. मुख्यमंत्री ने बताया कि पंजाब सरकार कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और पुलिस प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कठोर कदम उठाए जा रहे हैं.

मान ने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और पंजाब को अपराधमुक्त बनाने के लिए हर संभव कदम तेजी से लागू किए जा रहे हैं. राज्य में पिछले कुछ महीनों के दौरान गैंगस्टर समूहों द्वारा जबरन वसूली और गोलीबारी की कई घटनाएं सामने आई थीं, जिनके बाद विपक्षी दलों ने सरकार को कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर आड़े हाथों लिया था. इन्हीं हालात को देखते हुए सरकार ने पुलिस अधिकारियों से विशेष सतर्कता और सख्त कार्रवाई की अपेक्षा जताई है.
 
सरकार का कहना है कि अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सुधार, तकनीकी निगरानी और संगठित अपराध के खिलाफ समन्वित अभियान पहले से लागू किए जा चुके हैं. इसके साथ ही आधुनिक तकनीक, सीसीटीवी नेटवर्क, इंटेलिजेंस स्ट्रेंथनिंग और स्पेशल टास्क फोर्स को और अधिक सक्रिय किया जा रहा है. सरकार का मानना है कि इन कदमों से अपराधग्रस्त इलाकों में सुधार देखने को मिलेगा और संगठित अपराध को जड़ से खत्म करने में मदद मिलेगी. मुख्यमंत्री ने भरोसा जताया कि आने वाले समय में पंजाब में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाया जाएगा, ताकि राज्य में किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि पनप न सके और लोगों को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण मिल सके.

Related Articles

Back to top button