कफ सिरप प्रकरण में ED का शिकंजा, BJP नेता के बेटे की संपत्ति जब्त—बरामद हुए कई सबूत

पानीपत
जम्मू सब जोनल प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हैल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड में पार्टनर हरियाणा के भाजपा नेता नीरज भाटिया की 1 करोड़ की सम्पति जब्त की है। जांच एजेंसी ने यह कार्रवाई जम्मू नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा कप सिरप मामले में नीरज भाटिया, निकेत कंसल और उनके सहयोगियों पर कोरक्स और कोडीन खांसी सिरप की दवा की नशे के रूप में आपूर्ति करने के आरोप लगाए गए थे। ई.डी. की जांच में पता चला कि कम्पनी द्वारा 2018 से 2024 तक बड़ी मात्रा में दवा एस.एस. इंडस्ट्रीज, कंसल इंडस्ट्रीज, नोवेटा फार्मा, कंसल फार्मास्यूटिकल्स और एन. के, फार्मास्यूटिकल्स को भेजी गई थी। ये सभी निकेत कंसल के लोगों की बताई गई है। इसी में एक पार्ट श्रीनगर निवासी रईस अहमद भटूट तक भी पहुंचा जिसके यहां से एन.सी.बी. ने जनवरी 2024 में भारी मात्रा में खांसी सिरप जब्त किए थे।
नवीन के घर से बरामद किया था सामान
प्रवर्तन निदेशालय की टीम फरवरी 2025 पानीपत पहुंची थी। टीम ने नीरज भाटिया के मॉडल टाउन स्थित आवास पर 17 घंटे सर्वे किया था। उनके आवास से छह लाख रुपये, ज्वेलरी के 50-60 खाली डिब्बे और विदेशी शराब मिली थी। घर में डिफेंडर समेत पांच गाड़ियां और दो विदेशी नस्ल के कुत्ते भी थे। टीम उनके घर से तीन बड़े बॉक्स और एक थैले में सामान ले गई थी।



