तापमान में भारी गिरावट के संकेत, पंजाब के लिए मौसम विभाग की खास चेतावनी

Spread the love

चंडीगढ़
पंजाब में अभी तक हल्की ठंड ही पड़ रही थी और लोग हल्के गरम कपड़े और कम्बलों से ही काम चला रहे थे, लेकिन अब रज़ाइयां निकालने का समय आ गया है क्योंकि 28 नवंबर के बाद राज्य में कंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है। मौसम विभाग के नए अलर्ट के अनुसार फिलहाल पंजाब का मौसम शुष्क रहेगा और बारिश का कोई अलर्ट नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर हल्का कोहरा और धुंध छाई रह सकती है।

28 नवंबर के बाद ठंड में तेज़ बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य में रातें काफ़ी ठंडी हो चुकी हैं और सभी इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में तापमान में 0.6 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई है।

विभाग के अनुसार 28 नवंबर से राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में रात का तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच रहेगा। हालांकि जालंधर, कपूरथला, पटियाला, लुधियाना और मोहाली में यह 6 से 8 डिग्री के बीच रहने की संभावना है। 

Related Articles

Back to top button