टी.डी. वैक्सीन टीकाकरण अभियान 16 अगस्त से
भोपाल
बच्चों के लिए डी.पी.टी. और टी.डी. के टीकाकरण का अभियान 16 अगस्त से शुरू होगा। यह निर्णय अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहम्मद सुलेमान की अध्यक्षता में स्टेट टॉस्क फोर्स कमेटी की आज मंत्रालय में हुई बैठक में लिया गया। अभियान पर आधारित पोस्टर का विमोचन भी किया गया। अभियान में कक्षा एक के बच्चों को डी.पी.टी. और कक्षा 5 और 10वीं के बच्चों को टी.डी. का टीका लगाया जाएगा।
स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े, मिशन निदेशक सुश्री प्रियंका दास, प्रधान सचिव/प्रतिनिधि आदिवासी कल्याण, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, जनसंपर्क, शहरी विकास, आयुष, पंचायत, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अधिकारी, निदेशक टीकाकरण डॉ. संतोष शुक्ला, उप निदेशक डॉ. सौरभ पुरोहित, और डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे।