अंतिम वर्ष में 50% से कम अंक होने पर निरस्त होंगे एमबीए-एमसीए के प्रवेश
भोपाल
तकनीकी शिक्षा विभाग एमबीए की करीब 36 हजार एमसीए की करीब सात हजार सीटों पर प्रवेश कराने काउंसलिंग कराएगा। अंतिम वर्ष के रिजल्ट में विद्यार्थी को पचास फीसदी से कम अंक मिलते हैं, तो उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आयुक्त तकनीकी शिक्षा प्रदेश के करीब 250 एमबीए और एमसीए कालेजों की 42 हजार सीटों पर प्रवेश कराने के लिये काउंसलिंग शुरू कराने की तैयारी में लग गया है। प्रदेश के कई विवि अपनी स्नताक की परीक्षाओं के अंतिम वर्ष के रिजल्ट जारी नहीं कर पाए हैं।
काउंसलिंग शुरू होने तक सभी विवि अंतिम वर्ष के रिजल्ट जारी नहीं करते हैं, तो विभाग को काफी एमबीए और एमसीए में प्रवेश कराने में काफी मशक्कत करना होगी। इसलिये विभाग प्रथम और द्वितीय वर्ष के रिजल्ट के आधार पर पचास फीसदी अंक का योग बनाकर प्रवेश देगा। काउंसलिंग के बाद विद्यार्थी अंतिम वर्ष के रिजल्ट में पचास फीसदी से कम अंक हासिल करते हैं, तो उनके प्रवेश को निरस्त कर दिया जाएगा। उनका काउसंलिंग शुल्क हटाकर शेष राशि वापस कर दी जाएगी। हालांकि कई विवि ने अंतिम वर्ष के रिजल्ट जारी कर दिये हैं। इसलिए कई विद्यार्थियों को अंतिम वर्ष के रिजल्ट के आधार पर ही स्थायी प्रवेश मिल जाएगा।