15 जून को होगा रतलाम मेयर प्रत्याशी का ऐलान, तीन नामों के बीच खींचतान जारी

Spread the love

भोपाल
रतलाम महापौर के लिए सहमति नहीं बनने पर कमलनाथ ने एक बार फिर सर्वे शुरू करवाया है। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद बुधवार को यहां के महापौर उम्मीदवार का ऐलान कांग्रेस कर सकती है। वहीं अधिकांश शहर के वार्ड प्रत्याशियों का ऐलान भी 15 जून को किए जाएंगे। इसमें भी कई शहर के कुछ वार्डो में सहमति नहीं बन सकी है। इसके साथ ही कांग्रेस की नई गाइडलाइन के तहत भी कुछ वार्डों में नए सिरे से उम्मीदवार की तलाश की जा रही है।

कांग्रेस ने नगर निगम के महापौर उम्मीदवार को लेकर रतलाम में फंसा पेंच अब तक नहीं सुलझ सका है। इसके चलते ही गुरुवार को कांग्रेस ने रतलाम को छोड़कर बाकी सभी 15 नगर निगमों के महापौर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। यहां पर पहले राजीव रावत की उम्मीदवारी लगभग तय मानी जा रही थी, लेकिन ऐन वक्त पर यहां के लोगों और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने मयंक जाट और प्रभु राठौर का नाम आगे बढ़ा दिया।  लिहाजा उन्होंने यहां पर इन तीन नामों को लेकर फिर से सर्वे करवाना शुरू कर दिया है। सर्वे की रिपोर्ट आज दोपहर तक आने की संभावना है। इसके बाद फिर से यहां को लेकर मंथन के साथ ही नेताओं में एकराय बनाने का प्रयास होगा। माना जा रहा है कि 15 जून को उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा।

इधर, भोपाल के पार्षदों के टिकट पर आज फाइनल टच
कांग्रेस में भोपाल के पार्षद उम्मीदवारों को लेकर आज फाइनल टच दिया जा रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के यहां पर रविवार शाम को हुई बैठक में अधिकांश वार्डो के उम्मीदवार तय कर लिए गए हैं। कुछ जगहों पर पैनल बना हुआ है। दिग्विजय सिंह आज दिल्ली में है इसलिए बैठक में यह तय हुआ कि सोमवार दोपहर में भोपाल जिले के प्रभारी लखन घनघोरिया, तरुण भनोत और सह प्रभारी नूरी खान के साथ ही भोपाल के तीनों कांग्रेसी विधायक  मिलकर जिन-जिन वार्डों में पैनल बना हुआ है, उसमें सिंगल नाम तय किये जाने को लेकर बैठक करेंगे। इसके साथ ही आज शाम तक अधिकांश वार्डो से पार्षद उम्मीदवारों के नाम को फाइनल टच दे दिया जाएगा। इसके बाद यह लिस्ट दिग्विजय सिंह के पास जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि बुधवार को कांग्रेस भोपाल के सभी वार्डो से पार्षद प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी।

Related Articles

Back to top button