भेड़ाघाट से तीन लोग नर्मदा नदी में गिरे,एक की लाश मिली; दो युवक लापता

जबलपुर
जबलपुर में सेल्फी लेने के दौरान न्यू भेड़ाघाट से तीन लोग नर्मदा नदी में गिर गए। तीनों नदी के तेज बहाव में बह गए। युवती का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिला है, जबकि लापता युवकों तलाश जारी है।
तिलवाराघाट थाना प्रभारी एलएस झारिया ने बताया कि पैरामेडिकल कोर्स में दाखिले के लिए कटनी विजयराघौगढ़ से आठ छात्र-छात्राओं को दल जबलपुर आया था। एडमिशन की प्रोसेस पूरी करने के बाद सभी सदस्य बुधवार दोपहर भेड़ाघाट घूमने के लिए पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे चट्टान में बैठकर खुशबू सिंह (18), राम साहू (17) और राकेश कुमार (21) सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान खुशबू अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। उसे बचाने के लिए दोनों युवक भी नदी में कूद गए।
नदी का बहाव तेज होने के कारण तीन बह गए। सूचना पर होमगार्ड व स्थानीय गोताखोर ने तलाश शुरू की। पुलिस ने शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।