मुख्यमंत्री चौहान ने शहीद सैनिकों की बरसी पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गालवान वैली में चीन और भारतीय सेना के बीच हुई हिंसक घटना की दूसरी बरसी पर शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए हैं।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि राष्ट्र के स्वाभिमान और गौरव की रक्षा करते हुए चीनी सैनिकों को अपनी वीरता और पराक्रम का परिचय भारतीय जवानों ने दिया है। जवानों ने माँ भारती के लिए अपना जीवन न्यौछावर कर दिया। माँ भारती के वीर सपूतों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम की कहानियाँ देशवासियों को गौरवान्वित करती रहेंगी।