नगरीय निकाय चुनाव: उज्जैन के दो पूर्व पार्षदों के विरुद्ध होगी जांच

Spread the love

भोपाल
नगरीय निकाय चुनाव के लिए नामांकन दाखिले की प्रक्रिया के बीच राज्य सरकार ने उज्जैन नगर निगम के दो पार्षदों के विरुद्ध जांच बैठाई है। इन पार्षदों के विरुद्ध जांच के लिए नगरीय विकास और आवास विभाग की ओर से दो इंजीनियरों की टीम तैनात की गई है। जांच टीम से 15 दिन में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। दोनों ही पार्षदों के विरुद्ध उज्जैन में नाले की स्वीकृत एलाइनमेंट में बदलाव कर उसे दूसरी जगह से निकालने और करप्शन का आरोप है।

नगरीय विकास और आवास विभाग ने लोकायुक्त में चल रहे एक जांच प्रकरण के मामले में नगर निगम उज्जैन के वार्ड क्रमांक 11 और 13 के पार्षदों के विरुद्ध पद के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के मामलों में जांच के लिए टीम बनाई है। इस टीम में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन यांत्रिकी प्रकोष्ठ संभाग उज्जैन के प्रभारी अधीक्षण यंत्री गजानंद चौहान और यहीं पदस्थ प्रभारी कार्यपालन यंत्री मनोज घोष को जांच कर प्रतिवेदन देने के लिए कहा है।

 इसमें कहा गया है कि जांच समिति नाला निर्माण के मामले में हुई गड़बड़ी की रिपोर्ट देगी जिसमें स्वीकृत कार्य की विस्तृत जानकारी देने के साथ कार्य स्थल परिवर्तन की आवश्यकता के बारे में भी बताना होगा कि इसे बदलने के पीछे क्या औचित्य है और क्या कारण है? साथ ही जहां पर नाला निर्माण किया जाना था और जहां किया गया है, उसके रंगीन फोटोग्राफ्स और गूगलमैप समेत जानकारी देनी होगी।

Related Articles

Back to top button