आज इंदौर में अग्निपथ योजना के विरोध में ट्रैनों पर भारी पथराव

Spread the love

इंदौर
शहर में अग्निपथ परीक्षा भर्ती को लेकर भागीरथपुरा रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा। मौके पर बड़ी संख्या में अनेक थानों का फ़ोर्स भेजा गया है। हंगामा कर रहे छात्र ट्रैनों पर भारी पथराव किया। बलवाकारियों ने कई गाड़ियां फोड़ दी।

पुलिस के अनुसार भारी संख्या में छात्र भगीरथपुरा रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गए थे। इन छात्रों की योजना ट्रेन को इसी ट्रैक पर रोकने की थी। जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली वह तुरंत ही मौके पर पहुंची। भारी संख्या में आस-पास के थानों का पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचाया गया। जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को देखा, तो उन्होंने ट्रैक पर से पत्थर उठाए और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव के दौरान वहां से गुजर रही कुछ गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा। पथराव के बाद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग कर इन प्रदर्शनकारियों को ट्रैक पर से खदेड़ दिया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगीं हैं।

Related Articles

Back to top button