भेड़ाघाट में डूबे शिक्षक और छात्र का शव तीसरे दिन पंचवटी में मिला

Spread the love

जबलपुर
 न्यू भेड़ाघाट में सेल्फी लेते समय नर्मदा नदी में गिरी छात्रा को बचाने के लिए कूदे शिक्षक और एक छात्र का शव तीसरे दिन शुक्रवार को गोताखोरों ने ढूंढ़ निकाला। इसके पहले छात्रा का शव उसी दिन निकाल लिया गया था। शिक्षक और छात्र का शव घटनास्थल से दो किलोमीटर पंचवटी के पास मिला। पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया, दोनों का शव पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला।

विजयराघवगढ़ कटनी निवासी राकेश कुमार आर्या (31) तथा राम साहू (17) की तलाश में जुटे गोताखोरों को सफलता मिल गई। होमगार्ड के गोताखोर न्यू भेड़ाघाट से सरस्वतीघाट तक शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन नर्मदा में दोनों की तलाश की जा रही थी। राकेश, राम व खुशबू खंगार (18) बुधवार को न्यू भेड़ाघाट में हादसे का शिकार हो गए थे। मोबाइल पर सेल्फी लेने के दौरान खुशबू अनियंत्रित होकर नर्मदा में गिर पड़ी थी। जिसे बचाने के लिए राकेश व राम ने नर्मदा में छलांग लगा दी थी। बुधवार दोपहर हुए हादसे में खुशबू की मौत हो गई थी। स्थानीय गोताखोरों ने नर्मदा से उसका शव निकाला था। गुरुवार को मेडिकल कालेज अस्पताल में हुए पोस्टमार्टम के बाद स्वजन खुशबू का शव लेकर विजयराघवगढ़ कटनी रवाना हो गए। वहीं होमगार्ड के जवान राकेश व राम की तलाश में जुटे हैं। पुलिस की मौजूदगी में रेस्क्यू किया गया। दोनों के स्वजन कटनी से घटनास्थल पहुंचे।

Related Articles

Back to top button