लोकायुक्त पुलिस भोपाल में DGM को 20,000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

Spread the love

भोपाल
 रिश्वत (Bribe) लेने वाले भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों पर जाँच एजेंसियां लगातार कार्यवाही कर रही है। लोकायुक्त पुलिस भोपाल (Lokayukta Police Bhopal) ने एक शिकायत की जाँच के बाद  राजधानी भोपाल (Bhopal News) में पदस्थ बिजली कंपनी के उप महा प्रबंधक (DGM)  को 20,000/- रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार MACT भोपाल के पास रहने वाले शिव शंकर पांडेय भोपाल में एक पेटी कॉन्ट्रेक्टर हैं, उन्होंने  लोकायुक्त एसपी भोपाल को एक शिकायती आवेदन दिया था चांदबड़ भोपाल बिजली कंपनी कार्यालय के उप महा प्रबंधक विशाल उपाध्याय ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए फ़ाइल पर हस्ताक्षर करने एवं फ़ाइल आगे बढ़ाने के लिए 25000/- रुपये की रिश्वत की मांग कर रहे हैं, और हमारा सौदा 20,000/- रुपये में तय हुआ है।

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने इसकी पुष्टि की और फिर समझाइश देकर आवेदक शिव शंकर पांडे को  रिश्वत की राशि लेकर DGM विशाल उपाध्याय के चांदबड़ स्थित कार्यालय भेजा। जैसे ही शिव शंकर पांडे ने रिश्वत की राशि 20,000/- रुपये उप महा प्रबंधक विशाल उपाध्याय को दी , ऑफिस के बाहर पहले से तैयार लोकायुक्त भोपाल पुलिस की टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button