व्यौहारी में बारात वाहन पलटा ,5 लोगों की मौत

Spread the love

 शहड़ोल
 शहडोल जिला मुख्यालय से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर व्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी में बीती शुक्रवार की रात तकरीबन 9.30 बजे बारात लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन पलट गया, जिसमें सवार 5 बारातियों की मौत हो गई है और एक दर्जन से अधिक घायल है। बारात जयसिहंगर के डोहका गांव से डोलगांव देवलोंद जा रही थी। वाहन में 42 बाराती सवार थे।

बीच रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और यह दुर्घटना हो गई। पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में बलवंत सिंह 20 वर्ष मालिक गोड 55 वर्ष, बुद्धिमान गोड 45 वर्ष, राम बहोर गोड 45 वर्ष और दीपक सिंह 15 वर्ष की मौत हो गई है। मृतकों में सभी एक दूसरे के नजदीकी रिश्तेदार हैं। घायलों में मैं भी एक ही परिवार और रिश्तेदार के लोग शामिल हैं।

घटना की जानकारी लगते ही व्यवहारी पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और सभी घायलों को शासकीय अस्पताल में भारी में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव लेकर भी पुलिस अस्पताल गई है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है। पुलिस के अनुसार पिकअप वाहन में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी और बारात को जल्दी पहुंचाने के चक्कर में चालक तेज गति से चलाते हुए जा रहा था। अचानक टिहकी ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलट गया है। घायलों में कई उम्र के लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम कार्रवाई के बाद ही विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button