शानदार खेल और जीत का सिलसिला जारी रहे: मुख्यमंत्री चौहान

Spread the love

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को रणजी ट्राफी प्रतियोगिता- 2022 के फाइनल में पहुँचने पर बधाई दी है। म.प्र. की टीम ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए पश्चिम बंगाल को पराजित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने टीम के बल्लेबाज हिमांशु मंत्री को मेन ऑफ द मैच चुने जाने पर भी शुभकामनाएँ दी हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों का शानदार खेल और जीत का यह सिलसिला जारी रहे। फाइनल मुकाबले में भी मध्यप्रदेश की टीम उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीतकर प्रदेश का गौरव बढ़ाए।

बैंगलुरू में खेले गए मैच में मध्यप्रदेश की टीम ने पश्चिम बंगाल को 174 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इतिहास में यह दूसरा अवसर है जब मध्यप्रदेश की टीम रणजी ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में पहुँची है। इससे पहले मध्यप्रदेश की टीम वर्ष 1998-99 में फाइनल में पहुँची थी।

 

Related Articles

Back to top button