त्रिस्तरीय पंचायत-नगरीय निकाय चुनावों में मतदाताओं को मतदान करने आयोग खर्च करेगा 57 लाख 85 हजार

Spread the love

भोपाल
प्रदेशभर में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनावों में इस बार सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए घरों से निकलने प्रेरित करने राज्य निर्वाचन आयोग 57 लााख् 85 हजार रुपए खर्च करेगा। आयोग ने इसके लिए सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए है।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने सभी कलेक्टरों को राशि आवंटन के साथ ही निर्देशित किया है कि मतदाता जागरुकता के लिए व्यापक स्तर पर गतिविधियों का आयोजन किया जाए और इसके लिए होंने वाली गतिविधियों की जानकारियों और फोटोग्राफ्स भी आयोग को समय से भेजना सुनिश्चित करें। कलेक्टरों को कहा गया है कि जिस काम के लिए जितनी राशि आवंटित की गई है उसे उसी काम पर खर्च करे। अतिरिक्त आवंटन की प्रत्याशा में गैर अनुपातिक रुप से खर्च नहीं करे।

अपरिहार्य और अप्रत्याशित व्यय हेतु औचित्यपरक कारण सहित अतिरिक्त मांग के प्रस्ताव पर आयोग की अनुमति प्राप्त करने के बाद ही व्यय की अनुमति दी जा सकेगी। नगरीय निकायों में मतदाता जागरुकता के लिए 42 लाख 20 हजार रुपए और और पंचायत चुनाव के लिए 15 लाख 65 हजार रुपए आवंटित किए गए है।

भोपाल, इंदौर से ज्यादा सागर, देवास, भिंड की चिंता, दिया ज्यादा बजट
मतदाता जागरुकता के लिए लिए राज्य निर्वाचन आयोग की चिंता भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर से ज्यादा छोटे जिलों सागर, देवास, भिंड को लेकर है। यहां इस काम के लिए ज्यादा बजट आवंटित किया गया है। ग्वालियर में नगरीय निकायों  के लिए एक लाख पांच हजार,भोपाल के लिए 55 हजार, जबलपुर के लिए एक लाख तीस हजार और इंदौर के लिए एक लाख बीस हजार रुपए आवंटित किए गए है। वहीं छोटे नगरीय निकायों के से मतदाताओं को निकालने के लिए ज्यादा बजट दिया गया है।  सागर में एक लाख 80 हजार, छतरपुर में एक लाख पैसठ हजार, देवास में एक लाख साठ हजार, राजगढ़ में एक लाख 60 हजार,रीवा में एक लाख पचास हजार, सतना और  भिंड प्रत्येक में एक लाख 45 हजार का बजट दिया गया है।

 

Related Articles

Back to top button