प्रेक्षक की उपस्थिति में की गई नामांकन पत्रों की जांच

Spread the love

रीवा
नगरीय निकाय आम चुनाव में महापौर पद तथा पार्षद पद के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच रिटर्निंग आफीसर कार्यालय में की गई। रीवा नगर निगम के महापौर पद के लिए दाखिल सभी 14 नामांकन पत्र जांच के बाद वैध पाए गए। नामांकन पत्रों की जांच कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर मनोज पुष्प ने की नामांकन पत्रों की जांच कलेक्टर न्यायालय कक्ष में की गई। नामांकन पत्रों की जांच के समय निर्वाचन प्रेक्षक श्री आरआर गंगारेकर विशेषतौर पर उपस्थित रहे। नामांकन पत्रों की जांच के समय आयुक्त नगर निगम मृणाल मीणा, अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, संयुक्त कलेक्टर अनुराग तिवारी, डिप्टी कलेक्टर संजीव पाण्डेय, नायब तहसीलदार यतीश शुक्ला तथा उम्मीदवार एवं उनके प्रस्तावक उपस्थित रहे।

कलेक्ट्रेट कार्यालय में ही कलेक्टर श्री पुष्प द्वारा नगर निगम के सभी 45 वार्डों के पार्षद पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की भी जांच की गई। इसी तरह सभी नगर पंचायतों में तैनात रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा पार्षद पदों के लिए दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। उम्मीदवार 22 जून को दोपहर 3 बजे तक दाखिल नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। नाम वापसी की समय-सीमा समाप्त होने के बाद उम्मीदवारों की सूची तैयार कर उन्हें चुनाव प्रतीक आवंटित किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button