सिंगर मूसेवाला हत्याकांड का मध्यप्रदेश से कनेक्शन

सेंधवा
पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार बड़वानी जिले के सेंधवा से जुड़े हैं। मूसेवाला की हत्या में पकड़े गए संतोष जाधव ने पुलिस को बताया कि उसने गैंग के सरगना के कहने पर 13 पिस्टल सेंधवा से मंगवाई थीं।
उसने अपने साथी जयेश बहीराम को सेंधवा भेजा था। पुणे में गिरफ्तार हुए संतोष के दावों की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी तफ्तीश कर रही है कि हत्याकांड में सेंधवा से लाए गए हथियारों का उपयोग हुआ या नहीं।
मामले में फिलहाल किसी भी राज्य की पुलिस ने संपर्क नहीं किया है। यदि पुलिस अधिकारी हमसे संपर्क करते हैं तो पूरा सहयोग किया जाएगा।