चित्रकूट के घाट पर भई योगिन की भीर। सब संस्थानों के संयोग से स्वास्थ्य रहे शरीर

सतना
आज चित्रकूट के घाट पर सुरेंद्रपाल विद्यालय के विशेष ग्राउंड में सामूहिक योग का आयोजन विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में संपन्न हुआ। चित्रकूट की सभी संस्थाएं दीनदयाल शोध संस्थान सद्गुरु सेवा संघ चित्रकूट ग्रामोदय वि वि गायत्री शक्तिपीठ सहित थाना चित्रकूट नगर परिषद नयागांव श उच्च मा वि कामता चित्रकूट आदि 84 योग सेंटर और चित्रकूट के सभी संत आश्रम सभी ने एक साथ किया योग।
अभय महाजन संगठन सचिव दीनदयाल शोध संस्थान डॉ वी के जैन सद्गुरु सेवा संघ के संचालक कुलपति डॉ भरत मिश्र गायत्री शक्तिपीठ के संचालक डॉ रामनारायण त्रिपाठी संस्थानों के प्रमुख रहे उपस्थित।
संतो में महंत राम जी दास महंत दिव्य जीवन दास महंत रामहृदय दास मदन गोपाल दास प्रमुख द्वार वरुण प्रपन्ना चार्य आदि उपस्थित रहे।
योग कार्यक्रम का संचालन तुषारकांत शास्त्री संतोष मिश्रा ने किया।