ट्रांसफार्मर के स्टे पर करेंट आने से गाय की मौत

Spread the love

सतना
कोटर विद्युत विभाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत घोरकाट में आज सुबह ट्रांसफार्मर के स्टे पर करेंट आ जाने से गाय की मौत हो गई, लोगों ने बताया तार टूटकर स्टे पर रख गई थी इस कारण से गाय की मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक गाय रामछबी उर्फ मोला की है उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना आए दिन होती रहती है लेकिन एमपीबी कोटर के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा  शायद  कोई बड़े हादसे का कर रहा इंतजार है।

Related Articles

Back to top button